विदिशा जिले के बहुचर्चित बबचिया हत्याकांड में 38 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा मिली है… इन सभी पर एक हजार से लेकर साढ़े 12 हजार रुपए तक का जुर्माना भी लगाया गया है…मामले में करीब 13 साल बाद फैसला आया है गंजबासौदा में प्रथम जिला सत्र न्यायाधीश और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार शर्मा ने फैसला सुनाया….जहां से उन्हे पुलिस सुरक्षा के बीच जेल भेज दिया गया..
ALSO READ-लाड़ली बहनों पर शिवराज सरकार की नजर, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सीमा सिंह का बयान
सुरक्षा के लिए जिले भर से फोर्स बुलाई गई थी ..आपको बता दे विदिशा के थाना शमशाबाद इलाके के बबचिया गांव में 3 फरवरी 2011 को दो मुस्लिम परिवारों के बीच खूनी झड़प हुई थी..जिसमें 6 लोगो की मौत हो गई थी… 54 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया..इनमें से 12 अभी भी फरार हैं…