आजमगढ़-पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी रहती है और समर्थन करती है- नरेंद्र सिंह तोमर

जनपद आजमगढ़ के लालगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल की सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के पूरे होने पर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर उपस्थित रहे, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में हर भारतीयों को सम्मान मिला। भारत आज जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए उन्होंने जनता से अपील किया।

ALSO READ-अखिलेश यादव के PDA पर केशव मौर्या का तंज ,सपा गुंडों के लिए समर्पित है!

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि महिलाओं को सम्मान मिले इसके लिए इज्जत घर बनवाया गया है, युवाओं को रोजगार देने वाला बनाने के लिए मुद्रा बैंक के माध्यम से सरकार उन्हें लाभान्वित कर रही है, पूरे विश्व में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का मान सम्मान बढा है, उन्होंने बताया कि एक जमाना था आंतकवाद की घटना पर चर्चा, और पाकिस्तान के बारे में चर्चा होती थी,तो पूरी दुनिया पाकिस्तान के साथ खड़ी रहती थी। लेकिन आज मोदी के नेतृत्व में आंतकवाद पर चर्चा और पाकिस्तान के बारे में जब भी चर्चा होती है, तो पाकिस्तान अकेला खड़ा रहता है और पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी रहती है और समर्थन करती है।
Report :- Sanjay kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *