देश में लोकसभा चुनाव होने में अभी समय है लेकिन धीरे धीरे चुनाव का रंग चढ़ता जा रहा हैं। खासकर यूपी में तो लोकसभा चुनाव के पहले गजब नजारा देखने को मिल रहा है।
ALSO READ गोण्डा-झाड़-फूंक के नाम पर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म

खबर आजमगढ़ से जहां बीते दिनों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव पहुंचे थे उन्होंने ने आजमगढ़ की जनता संबोधित किया था। सम्बोधन के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए आजमगढ़लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे। जिसपर आजमगढ़ के सांसद भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ भड़क उठे और ने शिवपाल यादव को चुनौती देते हुए कहा . कि हम छोटे-मोटे नेता से चुनाव लड़ना ही नहीं चाहते. निरहुआ ने आगे कहा कि मैं अपना काम छोड़कर आजमगढ़ की जनता की सेवा में लगा हूं इस शिवपाल जैसे छोटे-मोटे नेता से लड़ने के लिए में तैयार नहीं हूँ

निरहुआ ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जनता ने मौका दिया और तीन साल सांसद रहे, वह कुछ नहीं कर पाए तो शिवपाल यादव क्या कर पाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि हमने एक साल के कार्यकाल में काम करके दिखाया. शिवपाल यादव भी जनता को भ्रमित नहीं कर पाएंगे क्योंकि जनता जानती है कि जब राष्ट्रीय अध्यक्ष कुछ नहीं कर पाए तो यह क्या कर लेंगे.वहीं आजमगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से 20 लोगों की हीट स्ट्रोक से मौत होने के सवाल पर बीजेपी सांसद ने कहा कि 22 जून को स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक आजमगढ़ आ रहे हैं. स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली के संबंध में उनसे शिकायत दर्ज कराई जाएगी. इसके अलावा एयरपोर्ट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में एयरपोर्ट न बन पाए, इसके लिए विपक्षी सपा पूरी कोशिश कर रही है और वह किसानों को गुमराह कर रही है.

हम किसानों से बातचीत करके रास्ता निकालेंगे. किसानों को चार गुना मुआवजा मिल रहा है. सपा किसानों को भ्रमित करके आजमगढ़ में एयरपोर्ट बनने नहीं देना चाहती है. साथ ही दावा किया कि एयरपोर्ट आजमगढ़ में पास है और बनकर रहेगा.अब देखने वाली बात कि जिस तरह से आजमगढ़ में हुए उपचुनाव में दिनेश लाल यादव ने जीत दर्ज किया था क्या उसी प्रकार दोबारा से आजमगढ़ की सीट बीजेपी के झोली में डाल पायेंगे यब नहीं क्योकि आजमगढ़ की सीट पर लड़ाई सपा के खिलाफ आसान नहीं है आपको क्या लगता है कि क्या निरहुआ इतिहास दोहरा पायेंगे या एक बार फिर ये सीट सपा के झोली में चली जाएगी धन्यबाद