
also read UP:घर मे घुसकर तीन बदमाशो ने लड़की को मारी गोली हुई मौत।
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद मऊ के घोसी विधानसभा उपचुनाव को लेकर जनसभा ली. आजमगढ़ पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिले के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
यहां से वो मऊ की घोसी विधानसभा पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने 2024 लोकसभा और 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनाने का मन बना लिया है. सपा की साइकिल पंचर हो रही है और जनता उसे फिर से पंचर करने का काम करेगी. उन्होंने सपा को अस्त होता सूर्य बताया.