श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट का स्थाई कार्यालय बनकर तैयार है…जिसका धार्मिक अनुष्ठान के साथ उद्घाटन हुआ…श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामकोट मोहल्ले में अपना नवीन आवासीय भवन निर्मित कराया है…
ALSO READ-गोठनो पर मुख्यमंत्री बयान, सरकार गाय के नाम पर भ्रष्टाचार कर रही है
भवन के प्रवेश का पूजन शुरू हो है…पूजन में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और सभी ट्रस्टी मौजूद रहेंगे…2024 में रामलला गर्म ग्रह में विराजमान हो जाएंगे…और आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर खोल दिया जाएगा…इसी लिहाज से ट्रस्ट ने भवन का निर्माण करवाया है…