सीएम योगी की रामनवमी पर अखंड रामायण पाठ और दुर्गा मंदिरों में दुर्गा सप्तशती करवाने की पहल को रामनगरी के संतो-महंतों ने सराहा…
ALSO READ-Hardoi : राज्यपाल की बेटी पहुंची हरदोई, बुनकरों के साथ की बैठक
अयोध्या हनुमानगढ़ी के पुजारी महंत राजू दास ने योगी आदित्यनाथ सरकार के दुर्गा सप्तशती व रामचरित मानस के पाठ कराए जाने के फैसले का स्वागत किया…उन्होंने कहा कि इससे सकारात्मक ऊर्जा के साथ प्रदेश की जनता का विकास होगा….वहीं रामादल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्किराम ने कहा कि पूरी दुनिया देख रही है कि सनातन धर्म का वर्चस्व पूरे विश्व में बढ़ रहा है… खंडेश्वरी मंदिर के महंत दिलीप दास त्यागी ने भी योगी आदित्यनाथ के इस कार्य सराहनीय की है…उन्होंने कहा योगी जी का ये निर्णय सराहनीय है…