रामनगरी अयोध्या मे श्री रामजन्मभूमि पर रामलला अपने जब भव्य मंदिर में पधारने ही वाले हैं तो उनके पुजारियों और कर्मचारियों के साथ सेवादारों के भी अच्छे दिन आ गए हैं।
ALSO READ-अतिक्रमण पर सरकार सख्त, कैबिनेट की बैठक में अधिकारियों को जिम्मा
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की पूजा अर्चना में लगे पुजारियों और कर्मचारियों के वेतन में लगभग दो गुने की बढ़ोतरी कर एक बड़ा तोहफा दिया है।वही वेतन में बढ़ोतरी होने पर श्री रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने ट्रस्ट के सभी सदस्य का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि वेतन बढ़ाए जाने की जानकारी ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और सदस्य डॉ अनिल मिश्रा की तरफ से दी गई है।ट्रस्ट के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।बता दे कि रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को, पहले 15520 – अब 25000.सहायक पुजारी, पहले 8940 -अब 20000
कोठारी, भंडारी, पहले 8000 – अब 15000
भृत्य, पहले 8870-अब 15000
Byte- आचार्य सत्येंद्र दास मुख्य पुजारी श्री रामलला
वहीं, रामलला की पूजा के लिए पान सप्लाई करने वाले को पहले 1000 रुपए मिलते थे, जिन्हें अब 2100 रुपए मिलेंगे। इसके साथ ही मंदिर में काम करने वाले माली को पहले 1100 रुपए मिलते थे। वहीं, अब उन्हें भी 2100 रुपए मिलेंगे।हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन हुआ तो सारी व्यवस्थाएं राम मंदिर ट्रस्ट के पास आ गई। मंदिर निर्माण के साथ उससे जुड़ी हर व्यवस्था और चढ़ावे के साथ खर्च का हिसाब किताब भी ट्रस्ट रखने लगा। इसलिए राम मंदिर ट्रस्ट ने रामलला के पुजारियों और कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है।