अयोध्या का 14 कोसी परिक्रमा मार्ग बदलने की आहट के बाद…सिद्ध पीठ नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास ने डीएम से अयोध्या के महंतों और भक्तों के साथ मुलाकात कर ज्ञापन दिया…
ALSO READ- आनंद स्वरूप महाराज का तीखा हमला, स्वामी प्रसाद मौर्य पर बोला हमला
महंत रामदास के अनुसार डीएम ने परिक्रमा मार्ग न बदले जाने का आश्वासन दिया है… इससे महंतों और भक्तों के चेहरे खिल उठे हैं…इससे पहले महंत रामदास ने जनवरी के तीसरे सप्ताह में कमीश्नर गौरव दयाल से मुलाकात की थी…इस दौरान करीब 200 प्रभावित लोग साथ थे…डीएम ने बताया कि…अयोध्या के पूज्य संतों के जरिए परिक्रमा मार्ग को लेकर चर्चा की गई…तथा संतो को आश्वासन दिया गया कि बिना किसी क्षति और सभी को ध्यान में रखते हुए कार्य कराया जाएगा…