औरैया जनपद के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के भरथना रोड स्थित आवास पर एक ऐसा विवाह संपन्न हुआ… जिसे देख हर कोई हैरान रह गया… दरअसल 31 वर्षीय रक्षा सोलंकी ने कान्हा की भक्ति में लीन होकर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति के साथ ही शादी कर ली…
ALSO READ Raipur : धार्मिक पोस्टर फाड़े जाने पर बवाल घटना का वीडियो हुआ था वायरल
शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ परिजनों की सहमति से संपन्न हुई और लड़की की विदाई भी की गई…रक्षा सोलंकी की ओर से खुद भगवान श्रीकृष्ण के नाम की सिंदूर की जगह चंदन से मांग भरी गई…मायके पक्ष के लोगों ने दान दहेज देकर बेटी को दामाद श्री कृष्ण के साथ विदा किया…अपनी छोटी बहन के इस कदम पर बड़ी बहन ने खुशी जाहिर की …