11 से 13 अगस्त का वीकेंड इंडियन सिनेमा के लिए सबसे ऐतिहासिक,फिल्मों ने कमाए 400 करोड़ रूपए

ALSO READ: गोल्डन टेम्पल पहुंचे राकेश टिकैत, मणिपुर हिंसा के पीछे केंद्र सरकार को दोषी ठहराया

11 से 13 अगस्त का वीकेंड इंडियन सिनेमा के लिए सबसे ऐतिहासिक माना जाएगा. पिछले 100 सालों में आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ कि 4 फिल्मों ने एक साथ इतनी कमाई की हो.

This image has an empty alt attribute; its file name is image-100.png

गदर-2, OMG-2, जेलर और भोला शंकर ने मिलकर 400 करोड़ का बिजनेस किया है. गदर-2, OMG-2 हिंदी फिल्में हैं, वहीं रजनीकांत की जेलर तमिल और चिरंजीवी की भोलाशंकर तेलुगु फिल्म है.पहली बार एक वीकेंड में 2.10 करोड़ दर्शक थिएटर में फिल्म देखने पहुंचे.सोमवार के दिन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने बयान जारी करते हुए इस बात की पुष्टि की कि ये पिछले 100 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ था जो अब हुआ है.वही एक वीकेंड में 2 करोड़ से ज्यादा दर्शकों के थिएटर पहुंचने का रिकॉर्ड भी 10 साल बाद बना है. बीते रविवार हिंदी सिनेमा ने ज़ोरो शोरो से कमाई की है.गदर-2, OMG-2 और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने अभी तक मिलकर 72 करोड़ का बिजनेस किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *