अटेंशन : धर्मस्थलों की खबर, वोट बैंक पर नजर 

कांग्रेस हिंदू धार्मिक आयोजनों की सेफ्टी के बहाने अपनी चुनावी सेफ्टी की फिक्र करने में लगी हुई है…हिंदुओं के वोटों को आकर्षित करने के लिए हर संभव प्रयास कांग्रेस कर रही है.

ALSO READ मुद्दा तो है : रंग बदलते नाथ ! 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ को सनातनी घोषित करने में कांग्रेस ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी…कुछ दिन पहले कमलनाथ ने पीसीसी में धर्म संवाद का आयोजन किया था… जिसमें पीसीसी को भगवा से रंग दिया गया था… अब हनुमान जयंती को लेकर भी कमलनाथ की बड़ी तैयारी है…और कांग्रेस की सोशल मीडिया सेल कमलनाथ को सबसे बड़ा हनुमान भक्त घोषित करने में जुट गई है… इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए पीसीसी ने कमलनाथ की तरफ से एक बयान जारी किया है… बयान में कहा गया है कि सत्ता में आने पर कांग्रेस धार्मिक-सामाजिक आयोजनों में सुरक्षा के लिए कानून लाएगी…ऐसे आयोजनों से पहले सेफ्टी ऑडिट भी किया जाएगा.

कमलनाथ की इस घोषणा को भाजपा ने चुनावी स्टंट बताया है…और सवाल उठाया है कि 15 माह की सरकार में ऐसा कानून क्यों नहीं बनाया… क्या धार्मिक आयोजनों पर सुरक्षा संबंधी कानून की पहल कांग्रेस का चुनावी स्टंट है…और भाजपा को कांग्रेस के इस वादे पर आपत्ति क्यों है… यह जानने की कोशिश करेंगे लेकिन पहले देखिए यह रिपोर्ट..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *