अटेंशन : मध्यप्रदेश के गढ़ में जंग का ऐलान ! 

मध्यप्रदेश में कांग्रेस व भाजपा की सियासी जंग अब चरम पर पहुंच चुकी है…छिंदवाड़ा की धरती पर जब अमित शाह ने हुंकार भरी तो यह तय हो गया कि इस बार कांग्रेस के सभी मजबूत किलों पर भाजपा हमला बोलेगी.

ALSO READ Kaushambi : शार्प शूटर अब्दुल की तलाश तेज, शूटर को संरक्षण देने वालों के घर रेड

अमित शाह ने कमलनाथ पर प्रदेश को लूटने-खसूटने का आरोप लगाया…सीएम शिवराज ने भी कमलनाथ पर निशाना साधा…और कहा कि कमलनाथ कपटनाथ और झूठनाथ हैं…रोज झूठी घटनाएं करते हैं…उन्होंने छिंदवाड़ा की जनता से आवाहन किया कि कमलनाथ की छुट्टी करो…कमलनाथ ने जिस छिंदवाड़ा मॉडल का वर्ष 2018 के चुनाव में प्रचार किया था उस पर भी सीएम शिवराज ने तंज कसा…इससे यह साफ हो गया कि कांग्रेस के सबसे मजबूत चुनावी क्षेत्र में अब आर-पार की जंग होने वाली है… क्या अमित शाह की छिंदवाड़ा में एंट्री से कमलनाथ का तिलिस्म टूटेगा… और अमित शाह को टक्कर देने के लिए कांग्रेस क्या रणनीति अपनाएगी… यह जानने की कोशिश करेंगे लेकिन पहले देखिए यह रिपोर्ट..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *