अतीक की बहन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लगाया आरोप, मंत्री नंदी ने 5 करोड़ रुपए हड़पे

उमेश पाल हत्याकांड के दसवें दिन पुलिस ने विजय चौधरी उर्फ उस्मान का भी एनकाउंटर कर दिया। इसके बाद अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी अशरफ की पत्नी जेनब फातिमा और आयशा की बेटी उनजिला पुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आयशा नूरी ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया।

ALSO READ अजहरुद्दीन उर्फ अजहर ने अपनी प्रेमिका से पांच साल तक निकाह के नाम पर किया शारीरिक शोषण

उसने कहा योगी कैबिनेट मंत्री में नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उसके भाई अतीक अहमद से 5 करोड़ रुपए उधार लिए थे अब वह पैसा देना नहीं चाहते आयशा ने कहा विधानसभा के बजट सत्र में अखिलेश यादव ने सीएम योगी को काफी उकसाया जिसके बाद सीएम ने अपराधियों को मिट्टी में मिलाने से जुड़ा बयान दिया। इसके बाद यूपी एसटीएफ के अधिकारी अमिताभ यश को पूरा मौका मिल गया है।

राजनीति करना हमारे परिवार के लिए गुनाह बन गया

आयशा ने कहा कि अगर राजनीति करना गुनाह है तो यही गुनाह हमारे बड़े भाई ने कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मेरे भाई अतीक अहमद गुजरात जेल गए हैं। हमें टॉर्चर किया जा रहा है कि तुम्हारे भाई को जेल से निकालकर मार देंगे एनकाउंटर कर देंगे। कहा प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा हमें धमकी दे रहे हैं कि तुम्हारे भाइयों का एनकाउंटर होगा हमारा भतीजा खतरे में है। हमारे घर गिराए जा रहे हैं हमारा समय खराब चल रहा है।

नंदी की पत्नी नहीं चाहती कि हमारी भाभी मेयर के चुनाव में खड़ी हो

पूर्व सांसद अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने कहा हमारी भाभी को साजिश में फंसाया गया है मेरी भाभी शाइस्ता परवीन किसी साजिश में शामिल नहीं है। नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी नहीं चाहती कि हमारी भाभी शाइस्ता मेयर का चुनाव लड़े। उसने कहा यही कारण है कि नंदी मुख्यमंत्री जी को हमारे परिवार के खिलाफ उकसा रहे हैं हमारे भाइयों की सुरक्षा की जाए। एक बार जब मैं अपने भाई अतीक से मिलने गई थी तो उन्होंने शाइस्ता से कहा था कि नंदी से मेरा पैसा दिला दो। यह पैसा करीब ₹50000000 है अतीक की बहन का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिट्टी में मिलाने वाला बयान नंदी के उकसाने पर दिया है।

उमेश पाल हत्याकांड में औसत था या नहीं इस सवाल को टाल गई

अतीक अहमद की बहन नूरी से मीडिया वालों ने जब यह सवाल किया कि आपके भाई का बेटा असद सूट कांड में शामिल था या नहीं। इस सवाल पर वह अपनी खराब तबीयत का हवाला देते हुए टाल गई कहा कि कस्टडी में हमें ना तो अखबार दिया जाता था और ना ही कोई टीवी देखने को मिलता था। सूट कांड में पुलिस ने जो पोस्टर जारी किए हैं उसे हमने अभी नहीं देखा है पुलिस ने हमें 3 दिन हिरासत में रखकर बेइंतहा टॉर्चर किया है पुलिस हम से सीधे कहती थी कि तुम्हारे भाइयों और भतीजे का एनकाउंटर होगा।

एसटीएफ दोनों भाइयों का एनकाउंटर कराने की धमकी दे रही

आयशा नूरी ने कहा कि मंत्री नंदी लिए गए रुपए वापस नहीं कर रहे थे इस बीच पति की पत्नी शाइस्ता परवीन बसपा में शामिल होकर मेयर के लिए चुनाव प्रचार करने लगे इससे नंदी और अभिलाषा इस बात से खुन्नस रखने लगे इस वजह से यह पूरी साजिश करके अतीक अहमद और उसके परिवार को साजिश के तहत फंसा दिया अतीक की बहन ने जेस्टियर पर भी आरोप लगाया कि वह दोनों भाइयों का एनकाउंटर करने की धमकी दे रहे हैं पूछताछ के नाम पर टॉर्चर करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *