सैनिक की पत्नी शिक्षक बनते ही दरोगा से बनाये संबंध

यूपी के जिला कौशांबी में एक बार फिर एक ऐसा मामला सामने आया जो हैरान कर देने वाला है। ये कहानी भी एसडीएम ज्योति मौर्या जैसा ही है। बता दे कि पूर्व सैनिक शरद कुमार पांडेय ने अपनी बेवफ़ा पत्नी अनुपमा पाठक और दारोगा अजीत सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

ALSO READ विदेशी लड़की ने लगायी फांसी ,बॉयफ्रैंड को किया था ,वीडियो कॉल मांगी थी माफ़ी

एएसपी समर बहादुर को दिए गए शिकायती पत्र में शरद कुमार पांडेय ने आरोप हुए लिखा है कि दारोगा ने उसकी शिक्षक पत्नी को प्रेमजाल में फसाकर अपने कब्जे में कर लिया है। उसने पत्नी के नाम जो कीमती जमीन उसने खरीदी थी उसे भी दारोगा ने उसे बिचवा कर रुपये को गमन कर लिया है। शिकायत के बाद एएसपी ने मामले की जांच सीओ सदर अभिषेक सिंह को सौंपी है। मामला जिले के मोहब्बतपुर पैंसा थाना क्षेत्र के विविनियापुर गांव का है। सैनिक ने शरद कुमार पांडेय ने बताया कि हमारी शादी 2005 में लखनऊ की रहने वाली अनुपमा पाठक से हुई थी तब में वह भारतीय वायु सेना में सैनिक के पद पर तैनात थे।

शादी के शरद और उसकी पत्नी के दो बच्चे भी हुए। लेकिन वर्ष 2010 में अनुपमा को शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी मिल गई तो वह परिवार दूरी बनाने लगी। वर्ष 2013 में उसकी शिक्षक पत्नी ससुराल में झगड़ा कर बच्चों को लेकर इलाहबाद जिले के राजरूपपुर मोहल्ले में एक किराए के मकान में रहने लगी। राजरूपपुर पुलिस चौकी मे ही उसका प्रेमी दारोगा अजीत कुमार सिंह भी तैनात था। शरद पांडेय के मुताबिक उनकी पत्नी और दारोगा राजीव सिंह के बीच चल रहे अवैध संबंध का खुलासा 2015 में हुआ। जब पत्नी के नाम खरीदी गई सवा करोड़ की जमीन मे 25 लाख रुपये की जमीन उसने चोरी से बेच दी।

शक होने पर जब उसने पत्नी का मोबाइल चेक किया तो दोनों के बीच अश्लील चैट एवं आपत्तिजनक तस्वीरे सामने आई। शरद कुमार पांडेय का यह भी आरोप है कि उसकी पत्नी को 21 मई 2015 को हुई बेटी उसकी नही है बल्कि वह दारोगा अजीत सिंह के अवैध संबंध से पैदा हुई है। उस बात की पृष्टि के लिए शरद ने डीएनए टेस्ट करवा रखा है। जिसकी रिपोर्ट भी उसने शिकायती पत्र के साथ पुलिस अफसरों को सौंपी है। पीड़ित पति ने यह भी बताया कि पत्नी की हरकतों से तंग आकर उसने बच्चो की परवरिश के लिए उसने वायु सेवा की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें की इस समय आरोपी दारोगा राजीव सिंह कौशांबी के टेंवा चौकी प्रभारी है। जिनसे पीड़ित व्यक्ति ने अपनी जान-माल को खतरा बताते हुए सुरक्षा की भी मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *