प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड में एक और एनकाउंटर हत्याकांड में शामिल शूटर और पुलिस की मुठभेड़ . मुठभेड़ में मारा गया शूटर विजय उर्फ उस्मान .विजय ने उमेश और सिपाही को मारी थी गोली .विजय उर्फ उस्मान पर था 50 हजार का इनाम. कौंधियारा थाना इलाके में शूटर से हुई मुठभेड़.
ALSO READ हेमा मालिनी ने गाया होली का भजन, राधारमण मंदिर में की होली के भजन की लॉन्चिंग

उमेश पाल हत्याकांड में 8 दिन में यूपी पुलिस ने दूसरा एनकाउंटर किया है। इससे पहले 27 फरवरी को बदमाश अरबाज को एनकाउंटर में मार गिराया था। अरबाज शूटरों को कार से घटनास्थल पर ले गया था। उमेश की हत्या 24 फरवरी को करीब 7 शूटर्स ने की थी। 7 बैकअप में थे।
प्रयागराज पुलिस ने एनकाउंटर का सटीक समय अभी नहीं बताया है। हालांकि, यह तड़के 4 से 5 बजे के बीच बताया जा रहा है। उस्मान की फायरिंग में एक सिपाही नरेंद्र भी जख्मी हो गया, जबकि जवाबी फायरिंग में उस्मान को गोली लगी। पुलिस उसे तुरंत एसआरएन हॉस्पिटल लेकर आई। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अतीक का शार्प शूटर था, बेटे उस्मान बुलाते थे
24 फरवरी को जैसे ही उमेश गाड़ी से उतरा, उस्माम ने फायरिंग शुरू कर दी। उस्मान की गोली लगते ही उमेश जमीन पर गिर गया था। इसका पूरा CCTV फुटेज सामने आया था। पहले पुलिस ने उस्मान पर 50 हजार का इनाम रखा था। विजय उर्फ उस्मान चौधरी के बारे में बताया जाता है कि वह अतीक गैंग का शार्प शूटर था। अतीक के बेटों ने ही उसको उस्मान नाम दिया था।