ग्वालियर शहर के कंपू थाना क्षेत्र के माधवी नगर इलाके में पति पत्नी के बीच हुई तकरार का खामियाजा पति को भुगतना पड़ा है ।पड़ोसी युवक से फोन पर पत्नी के बात करने से मना करने से गुस्साई पत्नी ने रात को सोते समय अपने पति के शरीर पर खोलता हुआ तेल डाल दिया। जिससे पति गंभीर रूप से झुलस गया। उसे जयारोग्य अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है।

पति की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है पत्नी मुकदमा दर्ज होते ही घर पर ताला डालकर फरार हो गई है। यह सनसनीखेज मामला कंपू थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सामने आया था लेकिन इस मामले में पति ने पुलिस के सामने शिकायत पेश की है। पता चला है कि युवक की पत्नी अपने पड़ोसी युवक से फोन पर अक्सर बात करती थी पति ने उसे इस तरह से बात करने से रोका था जब पत्नी ने उसका कहना नहीं माना तो उसने एक दिन अपनी का मोबाइल छीन कर अपने पास रख लिया

पत्नी को पति की यह हरकत इतनी नागवार गुजरी कि उसने पति को सबक सिखाने की ठान ली करीब 5 रोज पहले जब पति सो रहा था तभी महिला ने आधी रात के बाद रसोई में जाकर सरसों का तेल गर्म किया और उसे अपने पति के शरीर पर डाल दिया ।पति के कमर के नीचे का हिस्सा इस खोलते हुए तेल के कारण झुलस गया।

पति द्वारा चीखे वहां घर के अन्य सदस्य एवं पड़ोसी एकत्रित हो गए और उन्होंने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया । पुलिस के मुताबिक पति द्वारा पत्नी को पड़ोसी युवक से मोबाइल पर बात करने से रोकता था। जब पत्नी ने उसकी बात को अनसुना किया तो नाराज पति ने उससे मोबाइल छीन लिया। इससे पत्नी आग बबूला हो गई और रात को सोते समय पति के ऊपर खोलता तेल डालकर जला दिया।

घटना कंपू थाना क्षेत्र के माधवी नगर की है। तेल से जले पीडित ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और आग से झुलसे घायल पति को उपचार के लिए भर्ती कराया है। वही पुलिस ने पति की शिकायत पर फरार आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।दरअसल कंपू थाना क्षेत्र के माधवी नगर निवासी 32 वर्षीय सुनील धाकड़ प्राइवेज जॉब करता है। यहां उसकी पत्नी भावना रहती है। कुछ दिन पहले सुनील से पड़ोस में रहने वाली महिला ने शिकायत की थी कि उसके जाने के बाद उसकी पत्नी भावना उसके पति से बात करती है।

इस पर कई बार उसने भावना को समझाया। लेकिन उस पर फर्क नहीं पड़ा। एक दिन जब पति सुनील घर आया तो भावना युवक से मोबाइल पर बात कर रही थी। उसने पत्नी को कई बार बात करने से मना किया। लेकिन उसने मोबाइल पर बात करना बंद नहीं किया। इससे सुनील नाराज हो गया और भावना से मोबाइल छीना लिया। उस समय तो भावना नाराज होकर चली गई और रात करीब दो बजे जब पति गहरी नींद सो रहा था। तब भावना ने उठकर किचन में तेल को उबाला और उसके ऊपर गर्म तेल डाल दिया। तेल इतना गर्म था कि उसकी गर्म तेल जल गया।

तभी वह से उसकी पत्नी भाग निकली। तभी दर्द से तड़पते सुनील ने मदद के लिए चीख पुकार मचाई तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल सुनील को उपचार के लिए भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पति के बयानों के आधार पर पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।