ट्रैफिक जाम अब एक विकराल समस्या के रूप में सामने आ रहा है…. शहरों में बेतरतीब निर्माण…. बिना योजना का विकास कार्य…. और वाहनों की लगातार बढ़ती संख्या ट्रैफिक जाम के कारण बन रही है…. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ही कई जगह ट्रैफिक जाम हो जाता है….. होशंगाबाद रोड पर बीआरटीएस के भीतर सूना पड़ा रहता है… लेकिन आसपास दोनों तरफ वाहनों की कतार लग जाती है…
ALSO READ-मुख्यमंत्री ने अपने जन्म दिवस पर बुजुर्गों को दिया तोहफा,

. इतनी बड़ी रोड पर अंडरपास नहीं बनाए गए हैं जिसके चलते आसपास की कालोनियों से जुड़े रास्तों पर लगातार ट्रैफिक जाम होता है…. लगभग हर शहर की यही कहानी है…. नागरिकों के लिए एक जन सुविधा बनाई जाती है तो दूसरी समस्या खड़ी हो जाती है…. योजना बनाने वाले आगे का नहीं सोचते…. दूसरी तरफ कई शहरों में निर्माण कार्य भी चल रहे हैं….

भोपाल जैसे शहरों में मेट्रो बन रही है फ्लाईओवर बन रहे हैं इन सारे निर्माण के कारण ट्रैफिक डाइवर्ट करना पड़ता है जिससे संकरे रास्तों पर दबाव बढ़ जाता है… और फिर ट्रैफिक जाम होने लगता है…. ट्रैफिक जाम की समस्या थोड़ी बहुत तो रहेगी लेकिन यह विकराल ना हो इसकी क्या व्यवस्था की जाती है और ट्रैफिक जाम के क्या हाल है…….