अनादि विशेष : हनुमान जी की महिमा और प्रताप

जय वीर हनुमान… आज है हनुमान जन्मोत्सव…प्रभु हनुमान अमर हैं… अविनाशी हैं… इसलिए उनकी जयंती नहीं जन्मोत्सव मनाते हैं…. निष्काम प्रेम….निर्गुण भक्ति… अद्वैत और अध्यात्म का प्रतीक हैं वीर हनुमान….जिन्होंने श्रीराम के चरणों में जीवन अर्पित कर दिया… ऐसे अद्भुत भक्त… निष्काम प्रेमी और अतुलित बलशाली श्रीहनुमान के प्रसिद्ध मंदिरों की भारत में भरमार है… मध्यप्रदेश में भी अनेक जिलों में हनुमान मंदिर आस्था का केंद्र हैं…

ALSO READ-लाड़ली बहना महासम्मेलन, सीएम शिवराज कार्यक्रम में शामिल ….

कई जिलों में प्रसिद्ध हनुमान मंदिर हैं… जहां पर पवन पुत्र हनुमान की पूजा-अर्चना की जाती है…रतलाम जिले में राजस्थान ओर मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित होरी हनुमान जी का मंदिर भक्तों के कष्ट दूर करने के लिए जाना जता है…भिंड जिले के मंशापूर्ण, दंदरौआ धाम के प्रसिद्ध डॉक्टर हनुमान….मंदिर में आये भक्तों के असाध्य रोगों को साधते हैं…कटनी जिले का दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर भी प्रसिद्ध है…जहां श्रद्धालुओं की प्रतिदिन भीड़ बनी रहती है… यहां आए हुए भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है…इं मंदिरों से सीधे जुड़ेंगे…सबसे पहले होरी हनुमान मंदिर चलते हैं… अब आपको लिए चलते हैं भिंड जिले के मंशापुर्ण दंदरौआ धाम के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर और कटनी के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में…जहाँ हनुमान जन्मोत्सव की धूम है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *