अनादि विशेष : आरम्भ प्रचंड है !

मौसम कूल-कूल नहीं हॉट हॉट है… लेकिन इस हॉट मौसम के भी अपने ठाठ हैं… तमीज से गुजारो तो खुशगवार गुजरती है गरमियां… लेकिन जरा सी लापरवाही खतरनाक हो सकती है..

ALSO READ- बालाघाट की सोन नदी में हादसा, पिकनिक मनाने गए दो युवक नदी में डूबे

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश में गर्मी अब तेजी से पड़ने लगी है… वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण कुछ दिन तक राहत रहेगी लेकिन अब गर्मी ने पलटवार किया है… मैदानी इलाकों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने लगा है… यह स्थिति अप्रैल के दूसरे सप्ताह में बन चुकी है… तीसरे सप्ताह के बाद प्रचंड गर्मी पड़ने की पूरी संभावना है… बढ़ते तापमान से मौसम में जो बदलाव हुआ है उसके दुष्प्रभाव भी सामने आ रहे हैं…

महाराष्ट्र में एक रैली के दौरान 13 लोगों की लू के कारण मौत हो गई… देश के अन्य इलाकों में भी लू के कारण मौत की घटनाएं सामने आ रही हैं… इसलिए बचाव जरूरी है… गर्मी का सबसे बड़ा इलाज है पानी… लेकिन पानी फ्रिज का नहीं मटके का… गर्मी के क्या हाल हैं और बचने के क्या उपाय हैं इस पर चर्चा करते हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *