अनादि विशेष : बारिश और वायरस दोहरा अटैक

आज विश्व प्रसन्नता दिवस है… लेकिन कुछ लोगों के चेहरे पर मायूसी है… मायूसी उन किसानों के चेहरे पर है जो बेमौसम बारिश ओले और तूफान का सामना कर रहे हैं… जिनके खेतों में फसलें तबाह हो चुकी हैं… मायूसी उन चेहरों पर भी है… जो H2N2 वायरस की दहशत में जी रहे हैं… मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में सर्दी – जुकाम – बुखार के मरीज मिले हैं…

ALSO READ-क्या रकून डॉग्स से कोरोना फैलता है, आइए जानते हैं

इन्हीं प्रदेशों में ओलावृष्टि और बारिश के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं… मौसम का यह बदलाव आम जनता के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है तो किसानों की रोजी-रोटी पर संकट पैदा कर रहा है… कई जगह किसानों को अपने खेतों में बैठकर आंसू बहाते देखा जा सकता है… मौसम ने लोगों की खुशियां छीन ली हैं…. मौसम की मार से बेजार हुए किसानों और वायरस के प्रकोप से जूझते लोगों की पीड़ा का जायजा लेने की कोशिश करेंगे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *