हमारे समाज में भी अभी भी लव मैरिज नॉर्मल नहीं है….ऐसा इसलिए क्योंकि अपने पसंद के साथी के साथ शादी करने पर उसे परिवार की एक्सेप्टेंस नहीं मिलती….
ALSO READ-कमलनाथ ने की बैठक, कहा – लोग मध्यप्रदेश में नहीं करते निवेश’

एक साथ एक छत के नीचे रहने के बाद भी लोग एक-दूसरे को नहीं अपना पाते….एक वजह यह भी है कि इस रिश्ते में बड़ों के प्यार का अभाव हमेशा ही बना रहता है….जिसकी वजह से भी शादी को निभाना मुश्किल हो जाता है….अक्सर इस बात पर चर्चा होती है कि लव मैरिज और अरेंज मैरिज में क्या बेहतर है….

पिछले कुछ सालों में लोगों का लव मैरिज में विश्वास पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया है….शादी कोई भी हो इसमें प्यार और भरोसे की नींव होनी जरूरी है तभी जाकर ये अटूट रिश्ता बनता है…. हर शादीशुदा जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन कुछ मामलों में अरेंज मैरिज की तुलना में लव मैरिज में कुछ ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ता है…. उम्मीदों का बोझ लव मैरिज में कहीं ज्यादा होता है….और इसलिए अरेंज मैरिज की तुलना में लव मैरिज आसानी से टूट जाती है….क्यों जल्दी टूट जाती है लव मैरिज…आज जानने की कोशिश करेंगे….