नेशनल हाईवे किनारे अज्ञात युवक की गला रेत कर हुई निर्मम हत्या

ख़बर उन्नाव से है जहां, कानपुर लखनऊ हाईवे स्थित त्रिभुवन खेड़ा के पास एक अज्ञात युवक का रक्त रंजित ग्रामीणों ने पड़ा देखा। युवक की धारदार हथियार से गर्दन में कई वार कर निर्मम हत्या की सूचना पर आसपास की ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।

ALSO READ मोदी के नेतृत्व में G20 की शुरुवात जानिये इस बैठक से दुनियाँ पर क्या असर पड़ेगा

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लिया और उसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया। इसके साथ ही डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किया। ASP शशि शेखर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के कानपुर लखनऊ हाईवे स्थित त्रिभुवन खेड़ा के सामने मंदाकिनी ढाबे के पास एक खाली प्लाट में शनिवार सुबह 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव ग्रामीणों ने पड़ा देखा। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और भारी भीड़ एकत्र हो गई घटना की जानकारी गंगा घाट कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल पर शव को कब्जे में लिया। इसके बाद ग्रामीणों को बुलाकर उसकी पहचान करने का प्रयास किया। पहचान न होने होने पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई की है। वही युवक की धारदार हथियार से हत्या होने पर गंगा घाट कोतवाली प्रभारी राजकुमार में जिले के आलाधिकारी को अवगत कराया। मृतक युवक की शिनाख्त करने के लिए गंगा घाट पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है उसके फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है आसपास के पुलिस थानों को भी इस संबंध में जानकारी दी है पुलिस का दावा है शिनाख्त कराने के पूरे प्रयास किया जा रहे हैं।हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकार नगर आशुतोष कुमार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौजूद पुलिस से घटना को लेकर जानकारी हासिल की है मृतक की शिनाख्त न होने के चलते आसपास मौजूद लोगों से बातचीत की है फिलहाल अभी कोई सफलता नहीं मिली है।

घटनास्थल के आस पास होटल लबों पर लगे सीसीटीवी चेक करने के निर्देश दिए हैं। फॉरेंसिक और डॉग स्कर्ट की टीम जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्र किए हैं मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि थाना गंगा घाट क्षेत्र के त्रिभुवन खेड़ा में एक अज्ञात शव मिला है जिसके गले पर धारदार हथियार का निशान है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है इस व्यक्ति की पहचान कराई जा रही है पहचान करा कर शीघ्र ही हम इस घटना का अनावरण करेंगे जो भी इसमें शामिल होगा उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *