एक अधिकारी ने मोबाइल के लिए 21 हजार लीटर पानी बहाया

एक अधिकारी ने जलासय का लाखों लीटर पानी इस लिए बाहर फेंकवा दिया क्योंकि पार्टी बनाने के दौरान साहब जी का महंगा मोबाइल जलासय में गिर गया… जी हाँ ये घटना छत्तीसगढ़ की है जहाँ फ़ूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास ने ये कारनामा किया है .

ALSO READ अनादि विशेष : कितना तपेगा नौतपा ? 

दरअसल ये पूरी घटना कांकेर जिले के पखांजुर के परलकोट जलासय की है… अब मोबाइल गिरा है तो उसे बाहर भी निकलना होगा जिसके लिए 21 हजार लीटर पानी बहा दिया गया. एक नही दो नही तीन दिनों तक पानी खाली कराया गया . बहाए गए पानी से एक हजार से खेतो की सिंचाई की जा सकती थी.और अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है

इस पूरे मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने जांच कराने की बात कही है तो वही बीजेपी प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा संवेदनहीनता की सारी सीमाओं को किया गया पार. संवेदनहीनता की पराकाष्ठा कांग्रेस सरकार में चल रहा है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का कहना है कि कर्मचारी को सिर्फ निलंबित करना पर्याप्त नहीं है।

उसे बर्खास्त करना चाहिए। साथ ही उसके उस तथाकथित महत्वपूर्ण मोबाइल की गंभीरता से जांच करनी चाहिए कि उसमें ऐसा क्या था जिसके लिए उसने बिना भय के इतना बड़ा कार्य कर डाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *