खबर यूपी के लखीमपुर खीरी से है जहां तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के फरेंदा गांव निवासी ताहिरा नाम की महिला ने ग्राम प्रधान पति भीम सिंह व गुर्गों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए सीओ से शिकायत कर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

दरअसल अगस्त 2018 में पीड़िता की पुत्री को ग्राम प्रधान पति भीम सिंह व उसके गुर्गों ने अगवा कर उसका धर्म परिवर्तन करा कर एक युवक से जबरन शादी करवा दी थी। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर मुकदमा दर्ज करवा दिया था। आरोप है कि आरोपियों ने पुलिस से साँठ गांठ कर न्यायालय में दाखिल आरोप पत्र से अपना नाम निकलवा लिया था। जिसके बाद पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया ,कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते पीड़िता की पुत्री को अगवा करने वाले ग्राम प्रधान पति व उसके गुर्गों को तलब किया है। इससे नाराज ग्राम प्रधान पति व उसके गुर्गों द्वारा पीड़िता पर सुलह करने का दबाव बना रहे है। व सुलह न करने पर जान से मार देने की धमकी दी है।पूरे मामले में पीड़ित महिला ने को निघासन सीओ से शिकायत करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।