अमेठी के रायपुर फुलवारी स्थित सेपियन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने वेस्ट मटेरियल से राखी तैयारी की और एक संदेश दिया …छात्राओं ने तैयार की गई राखी गौरीगंज स्थित पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के साथ ही अन्य अधिकारियों को बांधी …
ALSO READ Ghazipur : लव ट्रायंगल में हत्या, युवक करता था ब्लैकमेल
जिस राखी को इन छात्राओँ ने तैयार किया वो बहुत खास है …राखी पर ब्रह्मोस मिसाइल ..चंद्रयान और मंगलयान की तस्वीर दिखाई गई है … थी। इस दौरान अधिकारियों ने खुश होकर बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके मंगल में भविष्य की कामना किया… वहीं पर छात्र-छात्रा अधिकारियों से मिलकर काफी खुश नजर आए..