अमेरिका के मोई आईलैंड के जंगलों में लगी आग, 53 लोगों की मौत

ALSO READ: AAP के सांसद राघव चड्ढा हुए राज्यसभा से सस्पेंड,फर्जी हस्ताक्षर मामले में हुआ एक्शन

अमेरिका एक बहुत बड़ा और खूबसूरत देश है जहाँ पर घूमने की हर व्यक्ति की इच्छा होती है. इसी खूबसूरत देश में स्थित मोई आईलैंड के जंगलों में भीषण आग लग गई है जोकि थमने का नाम नही ले रही.

आग में झुलसने से 53 लोगो की मौत हो चुकी है. वही भयानक आग से बचने के लिए कई लोगों ने समुद्र में छलांग लगा कर अपनी जान बचाई. आग पर काबू पाने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कई निर्देश दिए है. बता दे कि तूफान का रूख बदलने की वजह से आग ज्यादा तेजी से फैलने लगी है. आग से निपटने के लिए राष्ट्रपति ने नौसेना की ओर से ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया है. इसके अलावा, हवाई नेशनल गार्ड ने आग बुझाने, खोज और बचाव कार्यों के लिए चिनूक हेलीकॉप्टरों को तैनात किया है. जंगल की आग फैलने की वजह से अब तक 271 ऐतिहासिक इमारतें और कई कारे आग में जलकर खाक हो गई हैं..वही अधिकारियों के मुताबिक मरने वालों की गिन्ती में ईज़ापा हो सकता है.

बता दे कि लाहैना के जंगलों की आग की बरबादी में जो लोग जिंदा बचे है उनका कहना है कि कभी लाहैना साइड का फ्लाईओवर एक रंगीन नजारों से भरा होता था, जो आज के वक्त में पूरी तरह से राख में बदल चुका है. फ्लाईओवर के हर एक ब्लॉक में जले हुए मलबे ही नजर आ रहे हैं. जहां-तहां जली हुई नाव दिखाई पड़ रही है.आग रुकने का नाम नही ले रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *