रांची: बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने चेक बाउंस के एक मामले में शनिवार को रांची सिविल कोर्ट में पेश होने के बाद अमीषा ने खुद को सरेंडर कर दिया। अमीषा पटेल के आत्मसमर्पण करने के बाद, फिर से अदालत ने उन्हें 21 जून को पेश होने का निर्देश दिया है।
ALSO READ-गोरखपुर के टॉप माफिया के अवैध संपत्ति पर चला बुलडोज़र

दो वारंट थे जारी
बता दें कि रांची सिविल कोर्ट ने अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ दो वारंट जारी किए थे जिसमे पहला वारंट 6 अप्रैल 2023 तथा दूसरा वारंट 20 अप्रैल 2023 को जारी किया गया , इसी मामले में करीब 9 महीने पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी सुनवाई की थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात के मामले में कार्यवाही पर रोक लगाई थी ,लेकिन कोर्ट ने कहा था कि परक्राम्य लिखत अधिनियम की धारा 138 (चेक बाउंस) के तहत दंडनीय अपराध के लिये कानून के अनुरूप कार्यवाही की जाए।

क्या है मामला?
करीब 3 साल रांची की एक अदालत ने ढाई करोड़ और पचास लाख रुपये के दो चेक बाउंस होने के मामले में अभिनेत्री अमीषा पटेल और उनके सहयोगियों के खिलाफ वारंट जारी किया था,और शकायत दर्ज करवाई , शिकायत के अनुसार, अजय कुमार सिंह ने ‘देसी मैजिक’ नाम से एक फिल्म के निर्माण के लिए अमीषा पटेल के बैंक खाते में 2.5 करोड़ रूपये ट्रांसफर किये थे, लेकिन अमीषा पटेल ने न कोई काम किया और न ही रूपए लौटाए

बता दें कि ‘गदर एक प्रेम कथा पार्ट टू’ जल्द ही पिक्चर हाल में आने वाली है, उससे पहले ही अभिनेत्री अमीषा पटेल की मुसीबतें काम होने का नाम नहीं ले रही है । अब 21 जून को इस मामले की अगली सुनवाई होनी है ,वही अदालत में पेश होने के बाद एक्ट्रेस अमीषा पटेल को 21 जून तक सशर्त जमानत दे दी गई है
