हिंदी फिल्मों के साथ साथ अब सिंधी फिल्मों का क्रेज भी देखने को मिल रहा है…सिंधी फिल्म क्या यही प्यार है…और काश याद रखते….जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके प्रेम सावलानी हर्ष मूवीज़ एंड इंटरटेनमेंट के बैनर तले एक नई सिंधी फिल्म डे॒वालो (दिवालियापन) का निर्माण किया गया है….
ALSO READ Alirajpur : 7 करोड़ के सोने के सिक्के का मामला, चार आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार

इस फिल्म के निर्माता प्रेम सावलानी, अशोक मूलचंदानी, विशाल मूलचंदानी और निर्देशक प्रेम सावलानी है….इस फिल्म की लेखनी मुरली बलवानी ने की है….रविवार को इस फिल्म का पोस्टर और टीजर लांच कार्यक्रम भोपाल की एक निजी होटल में आयोजित किया गया…. इस फ़िल्म में समाज एवं देश की एक ज्वलंत समस्या को दिखाया गया है…किसी भी व्यक्ति द्वारा स्वयं को दिवालिया घोषित कर देना….फ़िल्म में दिवालिया होने के कारणों परिणामों को दर्शाया गया है…. इस फिल्म की कहानी कुछ व्यापारियों के इर्दगिर्द घूमती है….जिनका वित्तीय लेनदेन आपस में चलता रहता है….और यही सब बड़े व्यवसायी बाज़ार से लिये हुये कर्ज़ के पैसों से अपने परिवार के गैर जरुरी अरमान पूरे करते है…. व्यवसाय के अलावा अन्य जगहों पर पैसा लगाते हैं…. और इस तरह एक दिन दिवालिया देने की स्थिति आ जाते है…इस फिल्म का विषय गंभीर ज़रूर है… पर इसमें नई पीढ़ी और परिवार के मनोरंजन का ख्याल भी रखा गया है….
साथ ही जीवन मूल्यों के अनुभवों का आनंददायक मिश्रण है…. जिसे बहुत ही खूबसूरती से पेश किया गया है….अगले महीने इस सिंधी फ़िल्म डे॒वालो दिवालियापन को भारत के अनेक सिनेमा हालो में प्रर्दशित किया जाएगा….