अलीगढ़ में पुलिस ही बाल विवाह को बढ़ावा दे रही है…पूरा मामला थाना गोंडा इलाके के तलेसरा गांव का है…जहां एक मां ने अपनी 13 साल की नाबालिक बेटी की… बिचौलिए की मदद से किसी अनजान लड़के से शादी तय कर दी.

वहीं शादी का विरोध कर रहे… जब उसके भाई पुलिस थाने पहुंचे…तब पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बजाए भाइयों को ही जेल में बंद कर दिया…वहीं मामले की जानकारी उड़ान सोसायटी को दी गई…जिसके बाद सोसायटी के सदस्य दरोगा पवन कुमार के साथ पुलिस फोर्स के साथ रसूलपुर गांव पहुंचे…तबतक बिचौलिया और दूल्हा-दुल्हन मौके से फरार हो गए…पुलिस परिजनों और बरातियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है
ALSO READ धार्मिक बयानबाजी से सपा ने किया किनारा
अलीगढ़ के थाना गोंडा क्षेत्र के गांव तलेसरा निवासी पीड़ित युवक पुष्पेंद्र ने बताया कि उसकी विधवा मां सीमा देवी को गांव के ही पड़ोसी सुरेंद्र सिंह द्वारा बहला-फुसलाकर रुपयों का लालच देते हुए उसकी 13 वर्षीय बहन पिंकी की शादी का सौदा 3.50 लाख रुपए में थाना खैर क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी हरपाल सिंह के बेटे खिलाड़ी उर्फ रोहित के साथ तय कर दिया. पुष्पेंद्र का आरोप है कि जब दोनों भाईयों को इस बात की भनक लगी, तो बिचौलिए सुरेंद्र सिंह ने एक लाख रुपए खुद रखते हुए 2.50 लाख रुपए उसकी विधवा मां को दे दिया और उसकी 13 वर्षीय नाबालिक बहन पिंकी की शादी का सौदा कर दिया. चंद पैसों के लालच के चलते विधवा मां के द्वारा नाबालिग बहन की 22 फरवरी को शादी तय किए जाने की जानकारी होते ही भाई पुष्पेंद्र द्वारा थाना गोंडा पहुंचकर पुलिस को लिखित शिकायत दी गई. जिसमें कहा गया, ‘उसकी विधवा मां सीमा देवी को बहला-फुसलाकर पड़ोसी बिचौलिए सुरेंद्र सिंह के द्वारा 9वीं क्लास में पढ़ने वाली उसकी 13 वर्षीय नाबालिक बहन पिंकी की शादी रसूलपुर गांव निवासी लड़के पक्ष से 3.50 लाख रुपए लेते हुए 22 फरवरी को शादी तय कर दी है. आरोप है कि लड़के पक्ष से ली गई रकम में 1 लाख रुपए खुद पड़ोसी बिचौलिए सुरेंद्र ने रख लिए और 2.50 लाख रुपए उसकी मां सीमा देवी को दिए गए. पुष्पेंद्र का आरोप है कि उसके द्वारा गोंडा थाने में दी गई लिखित शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि पुलिस ने उल्टा ही उसको हवालात के अंदर डाल दिया.