सनी देओल का कर्ज नहीं चुकायेंगे अक्षय कुमार

also read Singrauli : साले ने सरेआम जीजा को दौड़ाया, जमीन को लेकर हुआ था विवाद

Akshay Kumar: क्या अक्षय कुमार ने लोन चुकाने में की है सनी देओल की मदद,  जानें पूरा सच - News Nation

हाल ही में सनी देओल के मुम्बई की जुहू स्थित घर कि निलामी कि खबर आयी थी। सनी देओल पर 56 करोड़ रूपए का कर्ज था जिसकी वसुली के लिए बैंक ने सनी के घर कि निलामी कि घोषणा की थी, वैसे कुछ घंटों बाद बैंक ने टेक्निकल प्रोब्लम बताकर निलामी को रद्द कर दिया। निलामी रद्द होने के बाद खबरें आने लगी कि सनी देओल 1-2 दिन के भीतर लोन के पैसे को चुकाने वालें हैं।

56 करोड़ के लोन और घर की नीलामी पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी - Sabkuchgyan

इस खबर के अलावा मीडिया में दावा किया जाने लगा कि सनी देओल का लोन अक्षय कुमार ने चुका दिया हैं। खबरों के मुताबिक नीलामी कि खबर आने के बाद ही अक्षय ने सनी देओल से मुलाकात की और इसी मुलाकात में तय हुआ कि अक्षय कुमार लोन का कुछ हिस्सा चुका देंगे। 56 करोड़ में से 30-35 करोड़ अक्षय कुमार चुकाने वाले हैं ऐसी खबरें आने लगी थी। बता दे अभी इस खबर कि सच्चाई सामने आ गई हैं। इस खबर पर अक्षय कुमार और सनी देओल ने तो रिएक्शन नहीं दिया हैं लेकिन अक्षय कुमार के स्पोक्सपर्सन के हवाले से एक रिपोर्ट छपी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक स्पोक्सपर्सन ने बताया कि अक्षय ने ऐसा कुछ नहीं किया है, जो भी खबरें चल रही हैं वो सब पूरी तरह बकवास और निराधार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *