यूपी हज समिति के अध्यक्ष मोहसिन रजा ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को मौलवी पर्सनल लॉ बोर्ड बताया, उन्होंने कहा कि, मौलवी पर्सनल लॉ बोर्ड होने के नाते ये UCC का विरोध जरूर करेगा क्योंकि, सभी समाज के साथ मुस्लिम समाज को एक समान अधिकार मिलने से मौलवी पर्सनल लॉ बोर्ड की दुकानें बंद हो जायेंगी.
मोहसिन रजा ने आगे कहा कि, जिस तरह तीन तलाक खत्म होने से मुस्लिम समाज की बहनों और बेटियों को राहत मिली है, ये संगठन नहीं चाहते हैं की इस तरह के और कानून बनें जिससे मुस्लिम समाज के अधिकार और अधिक सुरक्षित हों हालांकि, देशहित में हमारी सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड का कानून लेकर आयेगी..
Also Read –Dehradun : कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी की मांग , ‘सरकारी जमीन से हटवाएं अवैध कब्जा’