Agra : आगरा के सिकंदरा में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम और बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर के बीच जमकर विवाद हो गया . इंस्पेक्टर ने पहले हाथ जोड़े फिर दोनों की बीच अभद्र भाषा का प्रयोग किए गया . दरअसल आगरा के कागरौल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आए हुए थे . इसी बीच वाहन को लेकर विवाद हो गया बात दे की बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं
ALSO READ-किसान की बेटी बनी दूसरी महिला फ्लाइंग ऑफिसर

वहीं अब समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखे तंज कसे है . सपा मीडिया सेल ने ट्वीट किया, “बीजेपी सांसद और दारोगा के बीच तीखी बहस. सांसद ने दारोगा से पूछा- तुम किस पार्टी से हो? योगी जी, सुब्रत पाठक ने आपके पुलिसवालों को सरेआम थप्पड़ मारकर आपको चैलेंज दिया. अब आपके एक और सांसद ने आपको फिर से चैलेंज दिया है. आपके सांसद/विधायक रोजाना आपका अपमान कर रहे ,शर्म कीजिए.”
कुछ दिन पहले कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच जमकर बयानबाजी भी हुई थी.