बच्चों से लेकर बड़ों और खासकर स्कूली बच्चाें को फ्लू अपनी चपेट में ले रहा है। इस बार हैरत करने वाली बात यह है कि 5 से 7 दिन में ठीक होने के बजाय 10 से 12 दिन तक आई फ्लू लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार एडीनो वायरस के किसी नए स्ट्रेन की भी आशंका जताई जा रही है। यही नहीं आंखों में हेमरेज के भी अधिक केस सामने आ रहे हैं। चिकित्सक लोगों को बिना घबराए सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।
12 से लेकर 15 दिन तक ले रहा चपेट में
ALSO READ Gaurella : वायरल वीडियो पर एक्शन, पानी भरते नजर आई छात्राएं