‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरल स्टोरी’के बाद धमाका मचाने आ रहीं फिल्म 72 हूरें मचा बवाल’

फिल्में समाज का आईना होती हैं जो कि सामाज की अच्छी और बुरी चीजों को ,मनोरंजक रूप से हमारे सामने प्रस्तुत करता है।जो समय-समय पर हमें सामाज की कुरितियों से अवगत कराता आया है।

ALSO READ MADHYA PRADESH-केरला स्टोरी का कमाल, गर्लफ्रैंड बॉयफ्रेंड में बवाल

इसके साथ ही फिल्मों के माध्यम से हमें इतिहास के पन्नों में गुम कुछ प्रेरक कहानियों के बारे में भी जानने का मौका मिलता है। बीते दिनों से बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी है जिसने लोगों का ध्यान अपने तरफ खींचा हैं। लेकिन ये फिल्में अपने पीछे कई तरह के सवाल और विवाद को छोड़ गयी हैं। बीते दिनों देश में ऐसी कई फिल्में रिलीज हुई जिनपर खूब जमकर विवाद हुआ ,लेकिन ये फिल्में दर्शकों के दिल और दिमाग को जीतने में कामयाब रहीं और बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की , इसी लिए ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) और ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) के बाद अब एक और फिल्म जिहाद और आतंकवाद के काले सच को उजागर करने जा रही है। हम बात कर रहे हैं फिल्म ’72 हूरें’ (72 Hoorain) की, जिसे गुलाब तंवर प्रोड्यूस कर रहे हैं और अशोक पंडित, जिसके को-प्रोड्यूसर हैं।

संजय पूरन सिंह चौहान इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्हें अपनी पहली फिल्म ‘लाहौर ‘ के लिए बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। फिल्म का टीजर रविवार को रिलीज किया गया, जो काफी धमाकेदार है।माना जा रहा है कि इस फिल्म में अशोक पंडित आतंकवादी बनने की कहानी को दिखायेंगे और सन्देश देने की कोशिश करेंगे कि कैसे कम उम्र के लड़के 72 हूर के चक्कर में आकर ak 47 थाम लेते है । फिल्म के को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर फर्स्ट लुक टीज़र शेयर करते हुए लिखा है, “जैसा कि वादा किया था, पेश है हमारी फिल्म ’72 हूरें’ का फर्स्ट लुक। मुझे पूरा यकीन है कि यह आपको पसंद आएगा।” पंडित ने आगे लिखा है, “क्या होगा, अगर आप आतंकी आकाओं के आश्वासन अनुसार 72 वर्जिन हूरों से मुलाक़ात की बजाय क्रूर मौत मर रहे हैं। पेश है मेरी आने वाली फिल्म ’72 हूरें’ का फर्स्ट लुक। यह फिल्म 7 जुलाई 2023 को रिलीज होगी।”


अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी की तरह ये फिल्म भी जनता के दिल पर अपनी छाप छोड़ पायेगी या फिर फ्लॉप साबित होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *