यूपी के फतेहपुर जिले के हदगांव थाना क्षेत्र के मऊपारा गांव का मामला है ,जहां पर पीड़ित महिला ने थाने पहुंच पर मामले पर शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि 2016 में पति की मौत के बाद ससुराल में प्रताड़ित करना शुरू किया तो पीड़ित महिला तीन बच्चों के साथ अपने मायके चली गई।
ALSO READ Muzaffarnagar : नेहा पब्लिक स्कूल कांड ने पकड़ा तूल, मान्यता रद्द करने की कार्रवाई शुरू

मायके में मां की मौत के बाद पीड़िता अपने तीन बच्चों के साथ कानपुर पहुंच गार्ड की नौकरी करके तीन बच्चों का भरण पोषण करने लगी। पीड़ित महिला सीमा सोनी ने बताया कि कुछ रुपए कमाए और जेवरात थे जिन्हें वो अपने ससुराल मउपारा में अपने संदूक में रख दिया था। जिसे अब ससुराली जानो ने ताला तोड़कर ले लिया हैं । पीड़िता जा जब पहुंचकर अपने सामान के बारे में पूछी तब ससुर विश्वनाथ वर्मा और देवर अरुण ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। अब पीड़िता इस मामले को लेकर हदगांव थाने पहुंचते हुए थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी हैं और कार्रवाई की मांग की हैं। पीड़ित महिला ने बताया कि तीन मासूम बच्चों को पढ़ाने लिखाने के लिए वह नौकरी कर रही है। वंही महिला को इसी दौरान पता चला कि उनके ससुर ने अपनी संपत्ति की वसीयत उसके देवर और देवरानी के नाम कर दी हैं।

मासूम बच्चों का हक मारते हुए देख पीड़ित महिलासीमा देवी ने इस मामले को लेकर थाने पहुंच थानेदार को पूरे मामले से अवगत कराया। जहां इस मामले को लेकर हदगांव थाना प्रभारी शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर ले ली गई है। ससुर सहित देवर को समझाया गया है मासूम बच्चों का हक दिलाकर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।