मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके के लोकेशेड पुल के पास मोक्ष धाम की झाड़ियां में एक सितंबर को गौरव नाम के व्यक्ति की हत्या कर फेके गए शव के मामले में पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ALSO READ ताश के पत्ते की तरह बिखर जाएगी INDIA टीम – अनुप्रिया पटेल

मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश सिंह भदोरिया ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए जानकारी दी कि मृतक गौरव और हत्या आरोपी अमित दोस्त थे, और दोनो ही ड्राइविंग करते थे।कुछ वक्त पहले गौरव के बेटे का जन्मदिन का घर में कार्यक्रम था, जिस पर अमित भी अपनी पत्नी कुसुम के साथ जन्मदिन के कार्यक्रम में गौरव के घर पहुंचा था, जहां ज़्यादा शराब पीने के बाद अमित ने अपना आपा खो दिया था और वह गौरव से अभद्रता करने लगा था, जिस पर गौरव ने पार्टी खराब ना हो इस बात को लेकर अमित को अपमानित कर पार्टी से बाहर निकाल दिया था। इस अपमान की बात पर अमित गौरव से रंजिश रखने लगा और बदला लेने के लिएं मौके की तलाश में रहने लगा।

31 अगस्त की रात गौरव की पत्नी मायके गई थी, तब अमित ने गौरव को कॉल कर अपने घर बुलाया और कहा कि आज जमकर शराब पीकर पार्टी मस्ती करेंगे, इस दौरान गौरव को जमकर शराब पिलाई गई जब वह ज़्यादा नशे में हो गया तो अमित ने अपनी पत्नी कुसुम के साथ मिलकर गौरव की गला दबाकर हत्या कर दी और अपने दोस्त सोनू को बुलाकर उसकी ई-रिक्शा में गौरव का शव रखकर दिल्ली मुरादाबाद पुराने नेशनल हाईवे 24 पर लोकेशेड की झाड़ियां में गौरव का शव फेंक दिया और घर जाकर सो गए।

अगले दिन एक सितंबर को पुलिस अज्ञात शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जब पुलिस ने शव की जब शिनाख्त कराई तो शव की पहचान गौरव के रूप में हुई। गौरव के परिजनों ने थाना मझौला में अज्ञात हत्या आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस ने छानबीन कर सर्विलांस का सहारा लेते हुए जब अमित को हिरासत में लेकर सख़्ती से पूछताछ की तो अमित ने गौरव की हत्या करने की बात कबूली और उसने बताया कि उसकी पत्नी कुसुम और उसका दोस्त सोनू भी इस हत्याकांड और उसके बाद शव को ठिकाने लगाने में शामिल थे। फिलहाल पुलिस ने अमित और सोनू को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल हुई रस्सी और ई रिक्शा मोबाइल फोन बरामद कर लिया है, वही अमित की पत्नी कुसुम अभी फरार है पुलिस उसे भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।