कपिल शर्मा शो आए दिन सुर्खियों में बना रहता है अभी हाल ही में कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो आया है इस शो में बतौर गेस्ट पहुंचे अक्षय कुमार मौनी राय, नोरा फतेही ,और सोनम बाजवा…..
ALSO READ-कंगना रनौत का लॉकअप सीजन 2 जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाला है…

कपिल शर्मा ने मजाकिया लहजे में नोरा फतेही के बारे में अर्चना पूरन सिंह को बताते हुए कहा कि नोरा फतेही ने अभी हाल ही में बयान दिया था कि अगर वह किसी लड़के के साथ डेट पर जाती हैं तो बिल हमेशा लड़का ही भरेगा….
नोरा फतेही के इस बयान को समझाते हुए अर्चना पूरन सिंह ने कहा नोरा अब जमाना बदल चुका है अब लड़कियाँ भी बिल पे कर सकती हैं।तो नोरा ने कहा कि आप बिल पे कर सकती हैं मैंने नहीं….. नोरा फतेही का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहा है यूजर तरह तरह की कमेंट कर रहे है…… किसी कमेंट करते हुए लिखा की नोरा फतेही का बिल तो जैकलिन फर्नांडीस भर रहीं हैं……. एक यूजर्स को नोरा फतेही का यह बयान काफी अच्छा लगा….