करगिल विजय दिवस के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख के द्रास में नियंत्रण रेखा पार करने को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ एक बयान दिया था…जिसके बाद पाकिस्तान भड़क उठा है

.दरअसल राजनाथ सिंह ने कहा था कि 26 जुलाई 1999 को करगिल का युद्ध जीतने के बाद भी भारत की सेना ने अगर एलओसी पार नहीं किया तो वो इसलिए क्योंकि भारत शांतिप्रिय देश है.उन्होंने कहा, ‘ भारत एक शांतिप्रिय देश है जो अपने सदियों पुराने मूल्यों में विश्वास करता है और अंतरराष्ट्रीय कानूनों को लेकर प्रतिबद्ध है. लेकिन हमारे हितों की रक्षा के लिए, हम एलओसी पार करने से नहीं हिचकिचाएंगे.’साथ ही कहा की, ‘भारत अपने सम्मान और गरिमा को बनाए रखने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.अगर इसमें एलओसी पार करना भी शामिल है, तो हम ऐसा करने के लिए भी तैयार हैं. अगर हमें उकसाया गया और जरूरत पड़ी तो हम एलओसी पार कर जाएंगे.’जिसके बाद पाकिस्तान ने प्रेस रिलीज़ में जवाब देते हुए लिखा की . पाकिस्तान भारतीय डिफेंस मिनिस्टरी के जरिए 26 जुलाई 2023 द्रास लद्दाख में दिए गए बयान की निंदा करता है.

यह पहली बार नहीं है कि इंडियन पॉलिटक और सीनियर मिलिट्री ऑफिसर ने जम्मू कश्मीर और गिलगिट-बलतिस्तान को लेकर ऐसा बयान दिया हो. पाकिस्तान किसी भी आक्रमण के खिलाफ अपनी रक्षा करने में पूरी तरह से सक्षम है.इसके अलावा पाकिस्तान ने कहा कि अति-राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने और चुनावी लाभ हसिल करने के लिए भारतीय नेता पाकिस्तान को घसीटते हैं. जिसे खत्म करने की सख़्त से सख्त जरूरत है
REPORT BY
DIVYA MADHWANI