सम्भल में कोल्ड स्टोर हादसे के बाद जागा प्रशासन, सभी कोल्ड स्टोरेज की जांच

सम्भल के चंदौसी में कोल्ड स्टोर हादसे के बाद से प्रशासन सचेत नज़र आ रहा है , जगह जगह ख़ुद एसडीएम अपनी टीम ले जाकर जांच कर रहे है, मानक विहीन और ओवर लोड होने पर की जाएगी कार्यवाही,

ALSO READ Moradabad : छेड़छाड़ से परेशान छात्रा, छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ

मगर बड़ा सवाल वही है कि आखिर प्रशासन हादसों के बाद ही क्यों जागता है, जो जांचे आज की जा रही है वो जांचे पहले भी हो सकती थी, हर बार हादसा होता है और जाँच रिपोर्ट फ़ाइल में दबा दी जाती है, आखिर कब तक युही मज़बूरो बेकसों की जाने जाती रहेगी, आलू की फसल बम्पर हुई, सबको पता था मगर इस आलू भंडारण की सरकार की तरफ से कोई व्यवस्था नही की गई, इसीलिए किसानों की तरफ से कोल्ड स्टोर स्वामियों पर भी दबाव है कि वो भंडारण करे, क्या हादसे के बाद सरकार या प्रशासन ने किसानों के आलू भंडारण की कोई व्यवस्था की, नही एक बार फिर वही खेल , जांच जांच जांच, कुछ दिन के बाद वो भी ठंडे बस्ते में डाल दी जाएगी, आखिर कब सरकार इन किसानों और मजदूरों की समस्याओं को समझेगी और उनको सही मायनों में सुलझाने की कोशिश होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *