जिस बात का लोगों को था इंतजार वो ख़त्म होने वाला हैं साऊथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभाष की फिल्म आदिपुरष इसी महीने के 16 जून को रिलीज होने वाली हैं दर्शकों इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार हैं।
ALSO READ ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरल स्टोरी’के बाद धमाका मचाने आ रहीं फिल्म 72 हूरें मचा बवाल’

आदिपुरुष एक बॉलीवुड फिल्म है, जो रामायण महाकाव्य से प्रेरित हैं। यह फिल्म ओम राउत द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज़ फिल्म्स और रेट्रोफाइल्स द्वारा निर्मित है। हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ फिल्माई गई है , फिल्म में प्रभास भगवान राम के किरदार में हैं , कृति सेनन माता सीता के रूप में है और सैफ अली खान लंकेश यानि कि रावण का किरदार निभा रहें हैं। लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने से पहले आदिपुरुष के मेकर्स ने एक बड़ा और चौकाने वाला फैसला लिया हैं। दरअसल फैसला ये है कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हर थियेटर में एक सीट खाली रखी जायेगी . ये सीट भगवान हनुमान जी को डेडिकेट की जाएगी. . ऐसा फैसला फिल्म मेकर्स के द्वारा इस लिए किया गया है जिससे भगवान हनुमान के प्रति लोगों की आस्था बढ़ायी जा सके . फिल्म मेकर्स ने अपने बयान में लिखा है- कि जब भी रामायण का पाठ किया जाता है, तो वहां भगवान हनुमान प्रकट होते हैं.यानिकि मौजूद रहते है आगे मेकर्स ने लिखा है कि ये हमारा विश्वास है. इस आस्था का सम्मान करते हुए आदिपुरुष की हर स्क्रीनिंग के दौरान एक सीट बिना बेचे आरक्षित रखी जाएगी. राम के सबसे बड़े भक्त को सम्मान देने का इतिहास सुनें. इस महान कार्य की शुरुआत हमने अज्ञात तरीके से की है। हम सभी को भगवान हनुमान की मौजूदगी में आदिपुरुष को बड़ी भव्यता के साथ देखना चाहिए.

हम आपको बता दे कि आदिपुरुष बड़े बजट की मूवी है, जो 500 करोड़ में बनी है.आदिपुरुष’ का टीजर जब पहली बार रिलीज हुआ है तब इसपर हंगामा हुआ था . टीवी से लेकर तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने फिल्म के कलाकारों के लुक और पिक्चराइजेशन पर विरोध जताया था। … रामानंद सागर की ‘रामायण’ में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले सुनील लहरी और ‘राम’ का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने भी टीजर पर अपनी नाराजगी जताई थी। …. राम जी का रोल निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने वीडियो शोयर कर ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था।

हालाँकि बाद में आदिपुरुष के फिल्म मेकर्स ने फिल्म में बहुत सारे चेंजेस करके मूवी का ट्रेलर रिलीज किया हैं . जिसे देखने के बाद कई सारे लोगों की नाराजगी दूर हुई. लेकिन सवाल अब भी यही है कि क्या रामानंद सागर की बनायीं गयी रामायण की तरह आदिपुरुष भी जनता के भावनावों से जुड़ पायेगी और क्या आदिपुरष को भी जनता का वो प्यार मिलेगा जितना रामानंद सागर के रामायण को मिला था।