मशहूर एकट्रेस तापसी पन्नू हाल ही में राईटर कनिका ढिल्लन की पार्टी में नज़र आई..जहां उन्का अंदाज सभी को भा गया…पार्टी में तापसी ने ब्लैक एन्ड गरे पैटर्न वाली साड़ी पहनी थी…
ALSO READ Lucknow : दारा सिंह चौहान की ‘घर वापसी’, 20 महीने बाद लौटा बीजेपी प्रेम

जिसके साथ उन्होने बूटस पहने थे..तापसी का ये लुक देखते ही लोगो ने उन्हे ट्रोल करना शुरू कर दिया..लोगो का कहना है कि सारी के साथ बूटस पहनने का स्टाइल कंगना रनौत का है…और कंगना ने ही यह सटाईल शुरू किया था…वही कुछ समय पहले कंगना की बहन ने तापसी पन्नु को कंगना रनौत की कापी बताया था…जिसपर जमकर विवाद हुआ था..तापसी को सारी में देखने के बाद यूसर्स ने कमैंट करते हुए लिखा कि..ये तो सच में कंगना की कापी है..एक और यूसर ने लिखा..वही तरह की सारी,वही बाल, वही बू़टस जाहिर है कंगना की कापी है..