सारा अली खान और इब्राहिम अली खान वेकेशन से लौट आए है, जिनहे मीडिया ने एयरपोर्ट पर सपौट किया | वही उसी वक्त पलक तिवारी को भी सेम एयरपोर्ट पर देखा गया, जिसके बाद एक बार फिर पलक तिवारी और उनके रूमरड बॉयफ्रेंड इब्राहिम अली खान के किस्सों ने आग पकड़ ली है |

मुंबई एयरपोर्ट पर सारा अली खान और इब्राहिम अली खान फसौरल कपड़ो में दिखे, वही उसी समय पर पलक तिवारी को भी देखा गया| आपको बता दे की पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान को कई बार एक साथ देख गया है| फैन्स ने दोनो को लेकर कई सवाल उठाए है| फैन्स का कहना है कि क्या पलक,सारा और इबराहिम साथ में वेकेशन पर गए थे,और क्या पलक और इब्राहिम डेट कर रहे है| कई लोगो ने इनकी विडीयो पर कमेंट करते हुए लिखा आर दे डेटिंग ?
ALSO READ- Jabera : गोवा में हुई मजदूर की मौत, विधायक ने दिखाई मानवीयता

वही एक और यूसर ने लिखा इब्राहिम और पलक कपल है क्या? हांलाकि पलक ने इस रिशते से कइ बार इंकार करते हुए कहा है कि दो फिल्मों के शूट ने मुझे बिज़ी रखा है, यह वर्ष मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है| मै एसी अफवाह पर ध्यान नही देती क्योकि जिस इनडसट्री में मै काम करती हू उसमे ये सब फैसना आम बात है | मै अपने काम पर ध्यान देना पसंद करती हू़ं। आपको बता दे कि पलक तिवारी एकट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी है |

पलक ने बहुत कम उम्र में ही अभिनेत्री बनने का सपना देख लिया था।पलक तिवारी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 2017 की बॉलीवुड फिल्म “कुकी” से की।वर्ष 2020 में पलक तिवारी को बॉलीवुड फिल्म “रोजी: द केसर चैप्टर” में एक भूमिका निभाने के लिए चुना गया था।अक्टूबर 2021 में पलक तिवारी को हार्डी संधू के वीडियो बिजली बिजली में देखा गया , जिसके बाद उनके एकटिंग करियर ने आग पकड़ ली.. जिसके बाद पलक ने 2023 में अपनी पहली डेबयू फिल्म साथ किसी का भाई किसी की जान सलमान खान के साथ की |
ALSO READ गिरिराज पर्वत पर मिला अर्धनग्न अवस्था में व्यक्ति का शव