अवैध धर्मांतरण केस में कार्रवाई तेज, पुलिस की कई टीमों ने की छापेमारी

प्रयागराज में पुलिस की कई टीमों ने नैनी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी शुआट्स में छापेमारी की… पुलिस ने कुलपति प्रोफेसर आरबी लाल के ऑफिस में दबिश दी…

ALSO READ UP सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, कांग्रेस का राजभवन घेराव कर प्रदर्शन

प्रोफेसर लाल के भाई प्रतिकुलपति एसबी लाल और पीआरओ डॉक्टर रमाकांत दुबे के कार्यालय में पड़ताल की… साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं… जिसमें फतेहपुर पुलिस के साथ नैनी पुलिस भी शामिल रही… अवैध धर्मांतरण मामले में फतेहपुर कोतवाली में मुकदमा किया गया है… इस मामले में शुआट्स कुलपति आरबी लाल और उनके भाई डायरेक्टर विनोद बी लाल समेत कई आरोपी हैं… अवैध धर्मांतरण में विदेशी फंडिंग की बात सामने आई थी.. विवेचना अधिकारी के प्रार्थना पत्र पर सीजेएम कोर्ट फतेहपुर ने 15 फरवरी को सर्च ऑपरेशन की इजाजत दी थी… विवेचना अधिकारी का कहना था कि आरोपी साक्ष्य नहीं पेश कर रहे हैं, जिससे साक्ष्य के नष्ट होने की संभावना है… हाईकोर्ट से भी लाल बंधुओं की जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *