अनादि विशेष : चुभने लगी धूप 

बीते दिनों मौसम का मिजाज थोड़ा बदला बदला सा रहा….इसलिए तेज गर्मी नहीं पड़ी… पूरा मार्च और आधा अप्रैल बीत गया…लेकिन हीटवेव नहीं चली… पर अब मौसम की यह राहत खत्म होने लगी है…

ALSO READ-उमेश पाल हत्याकांड मामला, अतीक और अशरफ से पुलिस कर रही पूछताछ

हीटवेव तो फिलहाल 20 अप्रैल तक चलने की संभावना नहीं है… लेकिन गर्मी के तेवर तीखे हो चुके हैं…. तापमान 40 डिग्री के पास पहुंचने लगा है…

मध्यप्रदेश के राजगढ़ में तो बुधवार को तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक हो गया था… लगभग 12 अन्य शहरों में भी तापमान 40 डिग्री से अधिक या उसके आसपास है… आने वाले दिनों में गर्मी का प्रकोप और बढ़ेगा… तापमान 42 डिग्री से ऊपर भी जा सकता है…

मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी अब गर्मी के तेवर तेज होने लगे हैं…उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में गर्मी तेज हो रही है…. हालांकि पहाड़ों पर राहत है… इस बढ़ती गर्मी में हालात कैसे हैं… आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है…यह जानने की कोशिश करेंगे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *