दुनिया भर में बुजुर्गों की संख्या बढ़ रही है… बहुत से देशों में बुजुर्गों की आबादी 60% से ज्यादा हो चुकी है… बुजुर्गों की आबादी बढ़ने के साथ बुजुर्गों के प्रति सम्मान और प्रेम में वृद्धि होनी चाहिए….
ALSO READ मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का आ गया सर्वे ,सत्ता पर इस पार्टी की हो रही वापसी
लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है… भारत सहित कई देशों में बुजुर्ग अपमान, पीड़ा और अत्याचार का सामना कर रहे हैं… भारत जैसे देशों में जहां बुजुर्ग अपने जीवन भर की कमाई संतानों पर लुटा देते हैं….और बुढ़ापे की कोई प्लानिंग नहीं करते…यह समस्या और भयानक है… बहुत से परिवारों में बुजुर्गों को बोझ समझा जा रहा है… उनके स्वास्थ्य, खानपान और रहन-सहन का ध्यान नहीं रखा जाता…. उन्हें बेकार समझा जाता है….यातना दी जाती है…. मानसिक प्रताड़ना दी जाती है….और कई बार शारीरिक हिंसा का सामना भी बुजुर्गों को करना पड़ता है…. जब से संयुक्त परिवार टूटे हैं और शहरों में छोटे परिवारों का गठन हुआ है तब से यह समस्या कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है…. आखिर बुजुर्गों के प्रति इस दुर्व्यवहार का क्या कारण है….. आज विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस पर….