फरवरी में ठंडक का एहसास बना तो हुआ है ,लेकिन फरवरी की ठंड आने वाले मौसम का आभास दे रही है ,सवेरे सवेरे और देर रात तक कुछ ठंडक रहती है. उसके बाद तापमान बढ़ता जाता है,और इतना बढ़ता है कि फाल्गुन में चैत्र का आभास होने लगता है .
ALSO READ खजुराहो में हो रहीं है G20 की बैठकें

दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने लगता है. दोपहर में सूरज की तेज रोशनी गर्मी का एहसास दिलाती है. यह आरंभ है प्रचंड गर्मी के दिनों का, फरवरी के मौसम में बढ़ता तापमान हमें यह एहसास दिला रहा है कि अब गर्मी भी तेज पड़ने वाली है…कभी फरवरी गुलाबी ठंड के लिए जाना जाता था,और मार्च में हल्की गर्मी पड़ती थी.
लेकिन इस बार लग रहा है कि गर्मी मार्च के पहले हफ्ते में ही दस्तक दे देगी,और सर्दी फरवरी के अंतिम हफ्ते में विदा हो जाएगी. पचमढ़ी जैसे पर्वतीय क्षेत्रों में ठंडक अभी बनी रहेगी,किंतु मैदानी इलाकों में प्रचंड गर्मी मार्च से ही शुरू होने की पूरी संभावना है.बढ़ता हुआ तापमान यही संकेत दे रहा है.मौसम का यह मिजाज कैसा है