आज विश्व प्रसन्नता दिवस है… लेकिन कुछ लोगों के चेहरे पर मायूसी है… मायूसी उन किसानों के चेहरे पर है जो बेमौसम बारिश ओले और तूफान का सामना कर रहे हैं… जिनके खेतों में फसलें तबाह हो चुकी हैं…
ALSO READ सम्भल में कोल्ड स्टोर हादसे के बाद जागा प्रशासन, सभी कोल्ड स्टोरेज की जांच
मायूसी उन चेहरों पर भी है… जो H2N2 वायरस की दहशत में जी रहे हैं… मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में सर्दी – जुकाम – बुखार के मरीज मिले हैं… इन्हीं प्रदेशों में ओलावृष्टि और बारिश के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं… मौसम का यह बदलाव आम जनता के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है तो किसानों की रोजी-रोटी पर संकट पैदा कर रहा है… कई जगह किसानों को अपने खेतों में बैठकर आंसू बहाते देखा जा सकता है… मौसम ने लोगों की खुशियां छीन ली हैं…. मौसम की मार से बेजार हुए किसानों और वायरस के प्रकोप से जूझते लोगों की पीड़ा का जायजा लेने की कोशिश करेंगे.