अनादि विशेष : ख़तरनाक नहीं किन्तु चिंताजनक कोरोना

देश में कोरोना इस बार डरावना तो नहीं है…लेकिन चिंताजनक है…चिंताजनक इसलिए है क्योंकि कई राज्यों में 25% तक पॉजिटिविटी रेट बढ़ चुका है…यानी 100 में से 25 लोगों को कोरोनावायरस का संक्रमण हो रहा है.

also read Durg : भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे CM, शराबबंदी पर बोले CM भूपेश बघेल

लेकिन 2 – 3 दिन में संक्रमण ठीक हो जाने के कारण कुछ पता नहीं चलता…ऐसे में हम कह सकते हैं…कि अब कोरोना सर्दी-जुकाम की तरह जनता के बीच फैल रहा है…और ठीक भी हो रहा है…देश में वैक्सीनेशन के कारण अधिकांश लोगों में हाइब्रिड इम्यूनिटी डिवेलप हो चुकी है… इसीलिए ना तो ऑक्सीजन की मारामारी है…और ना ही अस्पतालों में बिस्तरों के लिए कतारे हैं… वेंटिलेटर की जरूरत भी बमुश्किल किसी को पड़ रही है…कोरोना की जो तमाम दवाई और इंजेक्शन मार्केट में थे…वह अब नदारद हैं…फिर भी कोरोना कहीं जाने वाला नहीं है…हमारे बीच ही रहने वाला है…और यह कब खतरनाक हो जाए…कब इसका नया स्वरूप सामने आ जाए…कहा नहीं जा सकता…ऐसे में डॉक्टर बचाव के उपाय जारी रखने का सुझाव दे रहे हैं…मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में कोरोना के हालातों का जायजा लेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *