अनादि विशेष : डेंगू की दहशत, डरा रहा है डेंगू

मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ में डेंगू का फैलना जारी है…मध्यप्रदेश के मुरैना के एक गाँव में डेंगू से महिला की मौत हो गई है…जबलपुर में भी डेंगू से इस सीजन की पहली मौत की खबर है…

ALSO READ Singrauli : साले ने सरेआम जीजा को दौड़ाया, जमीन को लेकर हुआ था विवाद

वहीं छत्तीसगढ़ में डेंगू से एक मरीज की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ है…यहाँ सभी जिलों में डेंगू का अलर्ट घोषित किया गया है…मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले वर्ष के मुकाबले दोगुने मरीजों का मिलना इस बार का प्रतीक है कि डेंगू खत्म नहीं हुआ है… डेंगू पूरे शबाब पर है…डेंगू जिन एडीस एजिप्टी मच्छरों से फैलता है वह हमारे आस-पास ही रहते हैं… ड्राइंग रूम के गमले, बेडरूम के कूलर के पानी में हो सकते हैं…छत पर पड़े बेकार टायरों में एकत्र पानी में हो सकते हैं…लंबे समय तक खुले रखे हुए किसी भी जलस्रोत में अथवा जल के पात्र में हो सकते हैं…साफ पानी का पत्र खुला रहे तो उसमें भी डेंगू का लार्वा हो सकता है…इसलिए सबसे पहले ध्यान रखें कि पानी का जमाव न हो…बचाव ही सबसे बड़ी सुरक्षा है…सरकार के कामकाज की एक सीमा है…इसके आगे व्यक्तिगत स्वच्छता ही मायने रखती है… आजकल डेंगू के प्रकोप की क्या स्थिति है…और कैसे बच सकते हैं…यह सभी जानना चाहते हैं…लेकिन इससे पहले यह रिपोर्ट देखना जरूरी है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *