जौनपुर के चितसारी गांव में सई नदी घाट पर बुधवार को मछली मारने के विवाद में दूसरे पक्ष के युवक ने पेट में गोली मारकर फरार हो गया। घटना में घायल युवक के दाहिनी तरफ पेट में लगी गोली को स्वतः निकाल परिजनों के साथ नौपेड़वां सीएचसी अस्पताल पंहुचा।
ALSO READ दलित युवती से शादी का झांसा देकर युवक करता रहा यौन शोषण
अस्पताल के चिकित्सो ने प्राथमिक उपचार करते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा व सीओ सदर ने घटना की जानकारी का जायजा लिया।

बक्शा थाना क्षेत्र के पट्टीराव गांव निवासी 26 वर्षीय अखिलेश निषाद पुत्र शिवराम व आशीष सरोज पुत्र स्व नन्हेलाल घाट पर मछली मरने गए थे। मछली मारने के दौरान सिकरारा थाना क्षेत्र के लधुआ गांव निवासी कुछ युवको से विवाद हो गया। गोली से घायल युवक अखिलेश ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया की लधुआ गांव निवासी सौरभ यादव व श्याम उपाध्याय व अज्ञात युवको से विवाद व मारपीट के दौरान नाराज युवक ने अखिलेश को निशाना बना गोली मारकर फरार हो गया ,जबकि आसिष के कान में मामूली चोटे आयी।

घायल युवक ने स्वतः गोली निकालकर पुलिस को सौंप दिया। इस घटना क्रम में पुलिस घायल की तहरीर पर दो नामजद एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
report by ayush singh